मसूरी में चल रहा हिमालय राज्यो के मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव समाप्त पर्यावरण संरक्षण के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श,,,,,,,

मसूरी,सवाय में चल रही 11 हिमालय राज्यो की मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव 2,30,बजे समाप्त हो गई।
11 राज्यो के मुख्यमंत्री सम्मेलन में अपने राज्यों के विकास के साथ साथ राष्ट्र का विकास कैसे हो इस पर भी विचार विमर्श किया गया साथ ही भविष्य में किस प्रकार से पर्यावरण जल संरक्षण कैसे किया जाय साथ ही प्राकृतिक आपदा से भविष्य में कैसे निपटा जा सकता सकता है इस पर भी सब ने अपने विचार रखे।

में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ ही वित्तमंत्री  निर्मलासीता रमण हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर, मेघालय के मुख्यमंत्री श्री के.सी संगमा, नागालैण्ड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियोए अरूणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री चौना मेन, मिजोरम के मंत्री श्री टी जे लालनुंत्लुआंगाए त्रिपुरा के मंत्री श्री मनोज कांति देव, मुख्यमंत्री सिक्कीम के सलाहकार डा. महेन्द्र पी. लामा, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार श्री के.के शर्मा उपस्थित थे  इस सम्मेलन में वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन के सिंह, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डा. राजीव कुमार, सचिव जल एवं स्वच्छता भारत सरकार श्री परमेश्वरन अय्यर  सदस्य एनडीएमए श्री कमल किशोर, भारतीय वन प्रबन्धन संस्थान के प्रोफेसर डा. मधू वर्मा भी प्रतिभाग कर रहे थे।

सम्मेलन के समाप्त होते ही वित्तमंत्री  निर्मला सीता रमण सड़क मार्ग से जोलीग्रांट एयरपोर्ट रवाना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *