इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओ ने तीज मिलन कार्यक्रम में शिरकत की इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
जहाँ एक तरफ देश मे धर्म के नाम पर रोज कोई ना कोई अप्रिय घटना देखने और सुनने को मिलती रहती हैं वही महिला विकास सीमिति के इस कार्यक्रम में आपसी भाई चारे की मिसाल देखने को मिली जब पहाड़ो की रानी मसूरी की मुस्लिम महिलाओं ने भी श्रृंगार कर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर तीज उत्सव में शिरकत की।
कार्यक्रम में शहर की प्रथम महिला सुरभि गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शामिल रही वही कैन्ट उपाध्यक्ष महेश चंद्र वा उनकी पत्नी रजनी चन्द्र ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
कार्यक्रम का संचालन सीमिति की महामंत्री ममता कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमिति की अध्यक्ष भावना गोस्वामी ने की।
इस मौके सभासद जसोदा शर्मा , व्यपार संघ के जगजीत कुकरेजा, राज्य आंदोलन करी और पूर्व सभासद सुभाषनी बर्थवाल अग्रवाल सभा की रेणु अग्रवाल पूर्व सभासद शशि रावत , सीमिति की संरक्षक पुष्पा पड़ियार, रश्मि सिंह,अनिता सक्सेना, सुमिता रावत पड़ियार,भरोषी रावत,नर्मदा नेगी, लीला कण्डारी, सहित बडी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।।