श्रीनगर I खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के 4 से 5 आतंकवादी सीमा पार से हिंदुस्तान में घुसपैठ कर चुके हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सीमा पर गहराए तनाव के बीच जैश के आतंकियों के चोरी छिपे हिंदुस्तान में दाखिल होने की खबर है. इसके बाद से भारतीय सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं.
पिछले एक सप्ताह से सीमा पार से आतंकी घुसपैठ की लगातार कई कोशिशें हुई हैं लेकिन भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. इस दौरान पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट ने ही चार बार घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सीमा पर मुस्तैद जवानों ने उसके नापाक मंसूबों को विफल कर दिया.

