पालिका बोर्ड बैठक रही हंगामेदार सभासदो के दो गुटों में तीखी नोकझोंक,,,,(दो धड़ो में बटे नजर सभासद आये सभासद,,,,,) अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कई मामलों में कही जाँच की बात,,,,

मसूरी,8,अगस्त,मसूरी नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक हंगामे के साथ संपन्न कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी।

मसूरी पालिका की बोर्ड बैठक को शुरू होते ही सभासदो के एक धड़े ने कंपनी गार्डन के शुल्क वृद्धि को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।जिसमें सभासदो का एक धड़ा दूसरे धड़े पर आरोप प्रत्यारोप करता नजर आया ।

दरअसल कुछ समय पहले सभासद जसबीर कौर, पंकज छेत्री,आरती अग्रवाल सहित 6 सभासदो ने फूड कोर्ट निर्माण, कम्पनी गार्डन  शुल्क वृद्धि को लेकर पालिका अध्यक्ष पर भ्र्रष्टाचार का आरोप लगाया था।जिसे पालिका अध्यक्ष ने सिरे से खारिज करते हुए कहा था की। फूड कोर्ट निर्माण, कम्पनी गार्डन  में शुल्क वृद्धि उनके समय मे नही हुईं थी।शुल्क वृद्धि पुरानी बोर्ड में हुई थी।

इसी मुद्दे को लेकर सभासद जसबीर कौर ने बैठक के शुरू होते ही कम्पनी गार्डन के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया
और सभासदो का एक गुट दूसरे गुट पर आरोप प्रत्यारोप करने लगा।कुछ ही देर में आरोप प्रत्यारोपों ने हंगामे के रूप धारण कर लिया हंगामे को बढ़ता देख अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कम्पनी गार्डन  की फाइल बोर्ड रूम में मंगा कर उस पर जाँच की बात कर सभासदो के हंगामे को शांत किया।
बोर्ड में भट्टाफॉल में चल रही केंटीन पार्किंग पर भी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने अधिकारियों को पूरे भट्टाफॉल का डिमॉर्केशन कर  जाँच के आदेश दिये । पालिका बोर्ड बैठक में ।मसूरी के कूड़ा निस्तारण पर भी निर्णय लिया गया।
बैठक में जिन लोगो को पालिका की भूमि किराये पर या लीज पर दी गई है।उनकी भी जाँच कर या तो उनका किराया बढ़ाया जाय या फिर उनसे पालिका की भूमि को मुक्त कराने पर भी सर्वसमति से निर्णय लिया गया।
पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बोर्ड बैठक में पालिका के रिकार्ड और दस्तावेजों की जीर्ण शीर्ण हालत पर नाराजगी जताते हुए उसे तत्काल बाएंडिग कर उसे दुरुस्त करने को कहा ।
31 अगस्त को खत्म हो रहे कोलूखेत ईको पर्यटन शुक्ल बैरियर और रोपवे ट्राली,मसूरी झील के ठेके एक वर्ष की अवधि बढ़ाये जाने पर भी सर्वसमति से निर्णय लिया गया।
इस प्रकार बोर्ड बैठक मैं कुल 147 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया बैठक में सभासद आरती अग्रवाल  पालिका अधिशासी अधिकारी एम एल शाह पालिका सहित पालिका अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *