नई दिल्ली : बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान दुश्मनों की दांत खट्टे करने के लिए पूरी तरह फिट हैं। अभिनंदन ने लड़ाकू विमान उड़ाने से संबंधित सभी मेडिकल टेस्ट पास कर लिए हैं। समझा जाता है कि अभिनंदन की नई तैनाती जल्द की जाएगी। इस बीच चर्चा यह भी है कि सरकार अभिनंदन के साहस एवं शौर्य के लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित कर सकती है।

