नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में सीबीआई ने बुधवार रात पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया जिसके बाद आज उन्हें सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत में पिछले दो दिन में लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की दिन दहाड़े हत्या हुई। उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल सत्तारूढ़ पार्टी तथा देश पर शासन करने वालों के लिए ‘व्यक्तिगत बदले लेने वाले विभागों’ के तौर पर कर रही है। सुरजेवाला ने इंद्राणी मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि अनुभवी नेता को उस महिला के बयान पर गिरफ्तार किया गया जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है।
LIVE UPDATES
- इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘हम केवल आरोपियों से पूछताछ करने के लिए अदालत की अनुमति मांग रहे हैं। यह बुद्धिमान लोगों से जुड़ा एक गंभीर मामला है।’
- सीबीआई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पांच दिन की रिमांड की मांग वाले सीबीआई के आवेदन पर अपना आदेश सुरक्षित रखा है।

