बौखला चुके हैं पाक के रेल मंत्री शेख राशिद,बोले- इन महीनों में भारत के साथ हो सकती है जंग

नई दिल्ली। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में है। पीएम इमरान खान, या उनके मंत्री हर किसी की भाषा एक जैसी है कि अब भारत को सबक सिखा देंगे। इमरान खान ने पाकिस्तानी जनता को संबोधित करते हुए यहां तक कहा था कि अब तो पीएम मोदी ने तारीखी गलती की है जिसे हम दुरुस्त करेंगे। इसके साथ ही परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए कहा कि दुनिया को भी गौर करना चाहिए कि नुकसान किस हद तक होगा। इन सबके बीच रेल मंत्री शेख राशिद के बयान पर भी गौर करने की जरूरत है। 

अब जिस तरह पाकिस्तान के वजीरे आजम इमरान खान आपे से बाहर जाकर बदजुबानी पर उतर आए हैं, ठीक वही हाल रेल मंत्री शेख राशिद का है। वो कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध होगा जो आखिरी होगा। इसके साथ ही वो कहते हैं कि ऐसा लगता है कि अक्टूबर या उसके बाद वाले महीने नवंबर में जंग छिड़ सकती है। 

पाकिस्तान के न्यूज चैनल दुनिया टीवी के मुताबिक शेख राशिद ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि  हालात कंट्रोल से बाहर जा रहे हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर लड़ाई होती है उनके मुताबिक अक्टूबर या नवंबर के महीने में हम जंग में जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *