नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के ताजा हालातों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने प्रतिक्रिया दी है। डोभाल ने कहा है कि हम पाकिस्तानी आतंकवादियों से कश्मीरियों के जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, भले ही इसके लिए हमें प्रतिबंध लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि आतंकवाद ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसे पाकिस्तान पैदा कर रहा है।
हालात खराब करने की पूरी कोशिश में जुटा पाकिस्तान
डोभाल ने कहा, ‘पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में परेशानी पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहा है। 230 पाकिस्तानी आतंकवादियों की पहचान हुई है जिनमें से से कुछ भागने में कामयाब रहे और कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर के 199 थाना क्षेत्रों में से केवल 10 में ही प्रतिबंध के आदेश हैं, बाकी क्षेत्रों कोई प्रतिबंध नहीं है। राज्य में 100 प्रतिशत लैंड लाइन कनेक्शन चालू हैं। जम्मू और कश्मीर के भौगोलिक क्षेत्र का 92.5 प्रतिशत हिस्सा प्रतिबंधों से मुक्त है।’
हालात खराब कर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से गिडगिड़ा रहा है पाक
आतंकियों की हरकतों का खुलासा करते हुए डोभाल ने बताया, ‘श्रीनगर से 750 से अधिक ट्रक रोजाना जा रहे है। कल 2 आतंकवादी आए थे, वे एक प्रमुख फल व्यापारी हमीदुल्ला राथर को निशाना बनाना चाहते थे। वे उसे ढूंढ नहीं पाए क्योंकि वह नमाज़ अता करने के लिए गए थे। ऐसी ही एक दूसरी घटना भी हुई जहां एक दुकानदार अपनी दुकान खोल रहा था, उसे आतंकवादियों ने गोली मार दी। पाकिस्तान खुद ऐसी स्थितियां पैदा कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कह रहा है कि यहां समस्या है।’
एनएसए ने कहा, ‘हम सभी प्रतिबंधों को खत्म देखना चाहते हैं जो इस बात पर निर्भर करता है कि पाकिस्तान कैसे व्यवहार कर रहा है। यदि पाकिस्तान आतंकवादी घटनाओं को भेजना बंद करता है या घुसपैठ कराना बंद करता है और अपने टावरों से ऑपरेटर्स को सिग्नल भेजना बंद कर देता है, तो हम सारे प्रतिबंध खत्म कर देंगे।’

