हरिद्वार I बागेश्वर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात हरिद्वार के डॉ. विजय कुमार को मोबाइल फोन पर कॉल कर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी अदा न करने पर परिवार की हत्या करने की धमकी भी दी गई।
डॉक्टर की शिकायत पर कनखल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने, हत्या की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कनखल में लक्सर मार्ग स्थित अजितेश विहार कालोनी में डॉ. विजय कुमार का परिवार रहता है। वे बागेश्वर में तैनात हैं। 27 और 28 सितंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से कॉल आई।
कॉल कर रहे व्यक्ति ने उनसे पांच लाख की रंगदारी देने की बात कही। इनकार करने पर धमकी दी कि उसके परिवार की हत्या कर दी जाएगी। अजितेश की पत्नी भी चिकित्सक है। डॉक्टर ने इस संबंध में सूचना स्थानीय पुलिस को दी। एसओ हरिओमराज चौहान ने बताया कि जिस दिन डॉक्टर को धमकी दी गई वह उस दिन यहां पर ही थे।
इसलिए उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्रिमीनल इंवेस्टिगेशन यूनिट (सीआईयू)की मदद से मोबाइल फोन नंबर के संबंध में डिटेल निकाली जा रही है ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके।
इसलिए उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्रिमीनल इंवेस्टिगेशन यूनिट (सीआईयू)की मदद से मोबाइल फोन नंबर के संबंध में डिटेल निकाली जा रही है ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके।

