महाराष्ट्र में सरकार बनने का इंतजार, आज बैठक के बाद विधायकों को होटल में ले जा सकती है शिवसेना

मुंबई: बीजेपी-शिवसेना में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर घमासान के बीच महाराष्ट्र में क्या होगा? नई सरकार बनने का फॉर्मूला क्या होगा? सरकार बन भी पाएगी या नहीं?  ये वो सवाल हैं जिनके जवाब का चुनाव नतीजे आने के 13 दिन बाद भी इंतजार है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है. परसों यानी 9 नवंबर तक नई सरकार हर हाल में बननी है, इसलिए आज महाराष्ट्र में हलचल तेज है.

विधायकों को फाइव स्टार होटल में ठहरा सकती है शिवसेना- सूत्र


बीजेपी से चल रही खींचतान के बीच आज शिवसेना ने विधायकों की बैठक बुलाई है. उद्धव ठाकरे विधायकों को संबोधित करेंगे. सूत्रों के हवाले से एबीपी न्यूज को खबर मिली है कि पार्टी में फूट रोकने के लिए आज बैठक के बाद शिवसेना विधायकों को दक्षिण मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में ठहरा सकती है.
कल सीएम के साथ दिखे शिवसेना के मंत्री
हालांकि बीजेपी-शिवसेना में तल्खी के बीच कल शिवसेना के तमाम मंत्री उस कैबिनेट बैठक में पहुंचे जो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई थी. बैठक के बाद बीजेपी नेती सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘’आज शिवसेना के मंत्री बीजेपी के साथ दिखे हैं और बीजेपी के मंत्री शिवसेना के साथ दिखे हैं. आप सबको अच्छी खबर जल्दी ही मिलेगी. जल्दीबाज़ी न करें.’’
बीजेपी और शिवसेना के बीच दोबारा बातचीत शुरू
बीजेपी नेता जिस आधार पर अच्छी खबर के संकेत दे रहे हैं, वो आधार नागपुर से जुड़ा है. मंगलवार की रात सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी और आज नितिन गडकरी मोहन भागवत से मिलने पहुंच रहे हैं. आरएसएस के सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी और शिवसेना के बीच दोबारा बातचीत फिर से शुरू हो गई है. जल्द खुशखबरी आएगी.
सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है बीजेपी
हालांकि सरकार बनाने को लेकर लग रहे कयास के बीच बीजेपी भी आज एक्शन में रहेगी. शिवसेना के विधायकों की बैठक से पहले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल बीजेपी नेताओं के साथ सुबह साढ़े दस बजे राज्यपाल से मिलेंगे, इसके बाद प्रेस कन्फ्रेंस भी होगी. माना जा रहा है कि राज्यपाल से मुलाकात में बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. शायद यही वजह है कि शिवसेना की बैचैनी बढ़ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *