IND vs BAN: आज ऐसा होगा ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन का पूरा कार्यक्रम

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को सुरक्षा के कारण सेना के पैराट्रूपर द्वारा ईडन गार्डन्स में दिन-रात्रि टेस्ट (Day night test) में टॉस से पहले गुलाबी गेंद कप्तानों को सौंपने की योजना को रद्द करना पड़ा। कैब के सूत्रों के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच यहां एतिहासिक मैच से पहले सुरक्षा मंजूरी नहीं मिल सकी। इस मैच के पहले दिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईडन गार्डन की घंटी बजाकर शुरूआत करेंगी। आईसीसी नियमों के अनुसार दोनों देशों की सहमित से खेलने के परिस्थितियों में बदलाव किया जा सकता है।
ऐसा होगा कार्यक्रम

  • पुलिस बैंड शो
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान पर आकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलेंगी।
  • खास सोने के सिक्के से दोपहर 12.30 बजे टॉस होगा।
  • दोनों टीमें राष्ट्रीय गान के लिए एकत्रित होंगी।
  • शेख हसीना और ममता बनर्जी इडेन गार्डन की ऐतिहासिक घंटी को बजाकर मैच शुरू होने का ऐलान करेंगी। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन और सचिन तेंदुलकर सहित कई अन्य खास अतिथि मौजूद रहेंगे।
  • दोपहर 1 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
  • सपर ब्रेक (खाने के लिए ब्रेक) के दौरान एक खास शो होगा जिसमें के दौरान फैब फाइव -सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली- का चैट शो होगा।
  • मैच के बाद रूना लैला का परफोरमेंस होगा जबकि जीत गांगुली के कार्यक्रम से शुरूआती दिन का समापन होगा।
भारत और बांग्लादेश के इतिहास का ये पहला टेस्ट मैच है इसलिए बीसीसीआई व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैदान में हर जगह गुलाबी लाइट्स के अलावा शहर की कई प्रमुख इमारतें भी गुलाबी रोशनी में नहाई हुई नजर आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *