रुड़की I आज रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए वोट डाले गए। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया था जो शाम पांच बजे तक चला। 1,40, 538 मतदाताओं ने वोट डाले।
मेयर पद पर 10 प्रत्याशी और 40 वार्डों में पार्षद पदों पर 212 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। सुबह दस बजे तक 13.51 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे तक यहां 28.43 % मतदान हुआ। दोपहर दो बजे तक 42 फीसदी तो चार बजे तक 57 फीसदी मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्वक पूर्ण हुआ। वहीं लोगों में भी उत्साह दिखाई दिया। कई जगह पांच बजे के बाद भी वोटरों लाइनें लगी रही। वहीं सूत्रों की मानें तो कुल 64 फीसदी मतदान होने का अनुमान है।
मतदान के लिए पुलिस एवं सुरक्षा बल तैनात किया गया है। 53 मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 856 पुलिसकर्मी एवं तीन कंपनी पीएसी तैनात की गई है। शहर के सभी बॉर्डर मार्ग पर चेकिंग की जा रही है।
आगामी 24 नवंबर को मतगणना की जाएगी। मतगणना बीएसएम तिराहा स्थित बीएसएम इंटर कॉलेज में होगी। बताया जा रहा है कि 40 वार्डों के वोटों की गिनती का काम देर रात तक पूरा हो सकेगा।
मेयर के यह प्रत्याशी हैं मैदान में
मयंक गुप्ता- भाजपा
राजेंद्र बाडी- बसपा
रिशु राणा- कांग्रेस
गौरव गोयल- निर्दलीय
अब्दुस्सलाम- आम आदमी पार्टी
आदेश त्यागी- निर्दलीय
सुभाष सैनी- निर्दलीय
दीपक कुमार- निर्दलीय
स्वाति कालरा- निर्दलीय
बाहर से वोट डालने पहुंचे मतदाता
मतदाता सूची में आपका नाम है तो अपना पहचान पत्र भी साथ रखना होगा। यदि संबंधित मतदान केंद्र पर चुनाव करा रहे अधिकारियों की ओर से आपका पहचान पत्र मांगा जाता है तो वह आपको दिखाना होगा।
पहचान पत्र के रूप में आपको निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किया गया फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, केंद्र या राज्य सरकार की किसी सरकारी नौकरी का सर्विस आइडेंटिटी कार्ड में से कोई भी एक पहचान पत्र दिखाना होगा।
बाहरी प्रदेशों में नौकरी के लिए गए मतदाता अपनी पसंद का पार्षद और मेयर चुनने बृहस्पतिवार को घर पहुंच गए। देर रात तक मतदाताओं आने का सिलसिला जारी था। रुड़की के कई लोग दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, अंबाला, गुरुग्राम और पहाड़ी जिलों में नौकरी करते हैं। मतदान के लिए इन लोगों के रुड़की पहुंचने पर प्रत्याशी गुणाभाग में जुटे हैं।

