फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद उद्धव ठाकरे की दूसरी परीक्षा, आज होगा स्पीकर का चुनाव

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण पास करने वाले उद्धव ठाकरे की आज दूसरी परीक्षा है, आज विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिये चुनाव होगा. स्पीकर पद के लिए कांग्रेस ने अपने विधायक नाना पटोले को ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि बीजेपी ने किशन कथोरे को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा, ‘‘नाना पटोले स्पीकर के चुनाव में हमारे उम्मीदवार हैं.’’ पटोले विदर्भ के सकोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

प्रदेश बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि ठाणे जिला स्थित मुरबाद से पार्टी के विधायक कथोरे उसके उम्मीदवार होंगे. पटोले ने निर्विरोध चुने जाने की आशा जताई है. कथोरे 2002 में ठाणे जिला परिषद अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. वह 2004 में ठाणे जिले के अंबरनाथ से पहली बार एनसीपी के टिकट पर विधायक बने थे. उन्होंने मुरबाद सीट से 2009,2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने 2014 और 2019 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था.
वहीं पटोले कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गये थे और उन्होंने बीजेपी के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि, पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मतभेदों के बाद दिसंबर 2017 में भगवा पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस में लौट आये.
कल बहुमत परीक्षण के दौरान शपथ ग्रहण पर सवाल उठने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने शिवाजी और पिता के नाम पर शपथ ली, अगर ये गलती है तो मैं फिर यही गलती करूंगा. फ्लोर टेस्ट में वोटिंग के दौरान 105 विधायकों वाली पार्टी बीजेपी ने वॉकआउट किया. बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस ‘‘अवैध तरीके’’ से मंत्रियों ने शपथ ली और सदन का सत्र बुलाया गया, उसके खिलाफ वॉकआउट किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *