आज रात 8 बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी का भी मिला साथ

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज रात आठ बजे राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. दावा पेश करने से पहले कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी की बैठक होगी. इस बैठक में गठबंधन के सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे. सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुना गया है.

सोरेन 27 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन को बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) का भी साथ मिला है. पार्टी ने कहा है कि नई सरकार को बिना शर्त समर्थन देंगे. इसी के मद्देनजर आज हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की.

हेमंत सोरेन ने मुलाकात के बाद कहा, ”जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है, राज्य में नई सरकार बनाने की क़वायद चल रही है. मैं बाबूलाल मरांडी जी के पास आया हूं उसकी वजह ये है कि चुनाव भले ही अलग अलग लड़े हैं लेकिन उद्देश्य एक ही रहा है, इस राज्य को बेहतर दिशा देने के लिए हम साथ हैं. बाबूलाल वरिष्ठ नेता हैं और इन्हें सरकार का अनुभव है.”

वहीं बाबूलाल मरांडी ने कहा, ”हमारी सोच एक थी, सामान्य उद्देश्य को लेकर भले हम अलग लड़े लेकिन हमारा समर्थन पूरी तरह से है.”

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता अभिषेक प्रसाद पिंटू ने बताया कि आज शाम सात बजे झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर तीनों गठबंधन सहयोगियों झामुमो, कांग्रेस और राजद के सभी विधायकों की बैठक होनी है. समझा जाता है कि इस बैठक में हेमंत सोरेन को औपचारिक तौर पर गठबंधन दल का नेता चुना जायेगा.

सोरेन ने कल रात में ही कहा था कि वह अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ 27 दिसंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनावों में जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को 1 सीट मिली है. यानि गठबंधन को 81 में से 47 सीटें मिली हैं. पिछले पांच साल तक सत्ता में रही बीजेपी को 25 सीट मिली है. जेवीएम ने तीन और आजसू ने दो सीट पर सफलता हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *