WhatsApp New Feature: ये फीचर हो सकता है साल 2020 का सबसे ‘बड़ा’ व्हाट्सएप फीचर

नई दिल्ली: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर साल 2020 में कई नए फीचर आने वाले हैं। इन फीचर्स को समय समय पर देखा गया है। कभी इन फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर देखा गया है और कई बार व्हाट्सएप के फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट ने भी इन फीचर को स्पॉट किया है। व्हाट्सएप पर साल 2020 में कई नए फीचर आने वाले हैं, लेकिन इन सब के बीच एक फीचर ऐसा है जो अगले साल का सबसे बड़ा फीचर बन सकता है। 
हम बात कर रहे हैं व्हाट्सएप पर आने वाले डिसअपीयरिंग मैसेज की, जो बीते दिनों कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। व्हाट्सएप का ये फीचर अगले साल का सबसे बड़ा या यूं कहें क्रांतिकारी फीचर बन सकता है, जो व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का तरीका बदल सकता है। 

इस फीचर को पहली बार अक्टूबर में स्पॉट किया गया था। ये फीचर एंड्रॉयड एप के बीटा वर्जन 2.19.275 पर डिसअपीयरिंग मैसेज के रूप में देखा गया था। वहीं नवंबर में इस फीचर को बीटा वर्जन 2.19.348 पर डिलीट मैसेज के नाम से देखा गया। दोनों ही टाइम पर ये फीचर सिर्फ ग्रुप चैट के लिए उपलब्ध रहा, जिसे सिर्फ एडमिन द्वारा ही इनेबल किया जा सकता है। 
हाल में ही डिलीट मैसेज का विकल्प बीटा वर्जन के ग्रुप सेटिंग में विभिन्न विकल्प जैसे- एडिट ग्रुप इंफो, सेंड मैसेज और एडिट ग्रुप एडमिन आदि के साथ देखा गया है। एडमिन के पास ये चुनने का अधिकार है कि कितनी देर तक ये मैसेज ग्रुप में नजर आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर में एक घंटे, एक दिन, एक हफ्ते, एक महीने और एक साल की समयसीमा मिलेगी। हालांकि ये फीचर कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी अभी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *