मसूरी,4,जनवरी,पहाड़ो की रानी मसूरी समेत धनोल्टी सुरकण्डा की पहाड़ियों में सुबह से हुई बर्फबारी पर्यटक जमकर उठा रहे हैं बर्फबारी का मजा।
मसूरी में सुबह 10,30,बजे से ओला वृष्टि शुरू हो गई है।
वही धनोल्टी सुरकण्डा की पहाड़ियों में जमकर बर्फ़बारी हुई।
मसूरी में सुबह 10,30,बजे से ओला वृष्टि शुरू हो गई है।
वही धनोल्टी सुरकण्डा की पहाड़ियों में जमकर बर्फ़बारी हुई।
सुबह जैसे ही मसूरी में ओले पड़ना शुरू हुए वैसे ही मसूरी में आये हुए पर्यटको ने अपने अपने होटलों से निकल कर मसूरी माल रोड ओर लाल टिब्बा सहित धनोल्टी का रुख करना शुरू कर दिया।
ओले पड़ने से पूरी मसूरी ने सफेद चादर ओढ़ ली ओलो के साथ साथ मसूरी में रुक रुक कर हल्की बर्फ़बारी भी शुरू हो गई जहाँ एक ओर पर्यटक बर्फबारी का मजा ले रहे थे।वही बर्फ़बारी की वजह से पर्यटको के वाहन जगह जगह फसे रहे।
किंक्रेग से मेसोनिक लाज बस अड्डे पर वाहनों के फसने के कारण जाम की स्थिति बनी रही।
दूसरी औऱ कुलड़ी बाजार में पर्यटको ने कुलड़ी माल रोड की उतराई पर बर्फ ओले जमने पर स्केटिंग का भी जमकर मजा लिया। उधर धनोल्टी सुरकण्डा में लगातार बर्फबारी जारी हैं।
मौसम विभाग की माने तो इस तरह का मौसम आगे भी बना रहेगा।
