ननकाना साहिब पर हमले के बाद कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी कहा- सिद्धू कहां फरार हो गए हैं

नई दिल्ली: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है शुक्रवार को वहां एक ऐसा ही मामला सामने आया। शुक्रवार को पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थर बरसाये गए थे और इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गुरुद्वारे को घेर लिया और जमकर नारे बाजी की। बड़ी संख्या में लोग यहां इकट्ठा हुए थे।

इस दौरान प्रदर्शनकारी कहने लगे कि हम किसी भी सिख को ननकाना साहिब में नहीं रहने देंगे और उसका नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफ़ा रख देंगे। कट्टरपंथियों की इस हरकत की वजह से से पहली बार गुरुद्वारा जन्म स्थान ननकाना साहिब में भजन-कीर्तन को रद्द करना पड़ा है।

इस घटना को लेकर भारत ने पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया है वहीं दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी इस मामले में पाकिस्तान के हितैषी माना जाने वाले पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को आड़े हाथों लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *