उत्तराखंडः हर विश्वविद्यालय विकसित करेगा एक ‘स्मार्ट विलेज’, राज्यपाल करेंगी औचक निरीक्षण

देहरादून I प्रदेश का प्रत्येक विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों में एक गांव को बतौर ‘स्मार्ट विलेज’ विकसित करेगा। ये निर्देश बृहस्पतिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं शासन के उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित त्रैमासिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि  स्मार्ट विलेज में पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा आजीविका एवं स्वरोजगार के अवसर बेहतर उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाए। 

राज्यपाल ने कहा कि वह इन स्मार्ट गांवों के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय को ‘लैब टू लैंड ट्रांसफर’ की नीति पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। विवि की प्रयोगशालाओं में विकसित होने वाली नई तकनीक व शोध का गांवों में स्थानांतरण किया जाना है। राज्यपाल ने कहा कि सभी विवि टीचिंग एवं नान टीचिंग के रिक्त पदों तथा बैकलॉग के सभी पदों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करें। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को संबद्धता संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारित करने को कहा।
 

दोबारा शुरू होंगे इंटर यूनिवर्सिटी खेल

अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्कृत में आचार्य व शास्त्री की डिग्री की मान्यता संबंधी मामले को कार्मिक विभाग व लोक सेवा आयोग से बैठक कर शीघ्र सुलझा लिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे महाविद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए, जो परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों को डिग्री देने में देरी करते है।

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालयों के लिए एक कॉमन एक्ट प्रस्तावित है। तीन माह के भीतर सभी 872 अस्सिटेंट प्रोफेसरों के पद भर दिए जाएंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद बर्द्धन, सचिव राज्यपाल रमेश कुमार सुधांशु, सचिव कृषि शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव वित्त सौजन्य, सचिव चिकित्सा पंकज कुमार पांडेय सहित सभी 11 विवि के कुलपति मौजूद रहे।               


राज्यपाल ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को इस वर्ष से इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को इससे पहुंचने वाले लाभ से वंचित नहीं रखा जा सकता। इस वर्ष कुमाऊं विवि इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। इसके साथ ही सभी विवि छात्रों के लिए डिजी लॉकर्स की व्यवस्था करेंगे। विश्वविद्यालय संबद्ध कालेजों व संस्थानों में ग्रीन कवर व वृक्षारोपण की रिपोर्ट भी शासन को उपलब्ध करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *