जम्मू-कश्मीर 14,जनवरी, के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बर्फीले तूफान ने कहर बरपाया है। इस तूफान में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान अभी भी लापता है. वहीं एक जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह तूफान सोमवार को दोपहर करीब एक बजे आया था. राहत और बचाव अभियान में चार जवान को निकाल लिया गया है, लेकिन तीन जवानों को नहीं बचाया जा सका. एक लापता
जवान के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है. खराब मौसम की वजह राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ उत्तर भारत में सोमवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. मैदानी इलाके में अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. कश्मीर में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी जारी रहने से सोमवार को भी सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा और श्रीनगर हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया. राष्ट्रीय राजधानी में दिन की शुरूआत में आसमान साफ रहा लेकिन शाम में छिटपुट बारिश हुई।बर्फबारी जारी रहने से कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

