रुड़की: शादी में खाना खाने से बिगड़ी 20 से ज्यादा लोगों की तबीयत, इलाज के बाद घर भेजा

रुड़की I उत्तराखंड के रुड़की में एक शादी समारोह में गाजर का हलवा व अन्य खाद्य पदार्थ खाने के बाद 20 से अधिक मेहमानों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। हालांकि, सामान्य उपचार के बाद सभी की तबीयत ठीक हो गई है। मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी गई है। 
जानकारी के अनुसार, कलियर क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में गांव के अलावा आसपास के इलाकों से भी रिश्तेदार पहुंचे थे। दोपहर को खाना खाने के एक-दो घंटे बाद कुछ मेहमानों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी, उन्हें आनन फानन में अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

देखते ही देखते 20 से अधिक मेहमानों की तबीयत खराब हो गई। बीमार होने वाले मेहमानों में गांव के अलावा अन्य शहरों के लोग शामिल थे। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

सामान्य उपचार के बाद सभी की तबीयत ठीक हो गई। सभी का कहना था कि शादी में खाना खाने के बाद उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी थी। मामले में किसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की नहीं दी गई है। उधर, सीएमएस डॉ. संजय कंसल कहना है कि गाजर के हलवे में खराब मावा इस्तेमाल होने की आशंका है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *