चेन्नई: भारत को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव ने शनिवार को चेन्नई में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के सवाल पर भावुक कर देने वाला जवाब दिया। साल 1983 में मिली विश्व कप जीत पर बन रही रणबीर कबीर अभिनीत फिल्म 83 के पोस्टर रिलीज कार्यक्रम के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो कपिल ने कहा धोनी के क्रिकेट से संन्यास का निर्णय हमारे लिए बड़ा नुकसान होगा।
कपिल ने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह देश की सेवा की है वैसा किसी और ने नहीं किया। हर खिलाड़ी को जल्दी या देरी से लेकिन संन्यास का निर्णय करना पड़ता है। वो फिलहाल मैच नहीं खेल रहे हैं तो मुझे नहीं मालूम कि वो एक दिन अचानक आकर कहें बस! बहुत हो चुका। वो एक शानदार खिलाड़ी हैं उनके खेल को अलविदा कहने से हमारा ही नुकसान होगा।’
हाल ही में बीसीसीआई द्वारा जारी की गई खिलाड़ियों की सालाना अनुबंध सूची में धोनी को जगह नहीं दी गई है। इस बारे में उन्होंने कहा कि यह बेहद खेदपूर्ण है कि उन्हें अनुंबध सूची में शामिल नहीं किया गया।
उन्होंने कहा, मुझे इस बात का दुख और खेद है कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। तेंदुलकर और गावस्कर को भी इस स्थिति का सामना करना पड़ता। ये मेरा काम नहीं है कि मैं किसी को कॉन्ट्रैक्ट दूं। ये क्रिकेट बोर्ड का काम है। आप ये सवाल बीसीसीआई से पूछ सकते हैं। वो इसका सही जवाब आपको दे सकते हैं।’
साल 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से धोनी मैदान से दूर हैं। पहले वो सेना के साथ ट्रेनिंग करने चले गए। इसके बाद वो परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उन्हें झारखंड की रणजी टीम के साथ अभ्यास करता देखा गया था जहां वो फिट नजर आ रहे थे।

