गोपेश्वरः रिश्तेदार की सगाई में जा रहा युवक बर्फ में फिसलकर खाई में गिरा, मौत

गोपेश्वर I रिश्तेदार की सगाई में जा रहा एक युवक बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। ग्रामीण 108 की मदद से उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पगना निवासी संतोष कुमार (18) पुत्र गुडरी लाल ईराणी के तोक झींझी से रिश्तेदार की सगाई में कुछ लोगों के साथ ईराणी के तोक पाणा बनाली जा रहा था। बर्फ अधिक होने के चलते रास्ता खतरनाक बना है।

रास्ते में ईराणी के पास संतोष का बर्फ में पैर फिसल गया और वह 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। लोगों ने उसे खाई से निकालने का प्रयास किया, लेकिन खड़ी चट्टान और बर्फ अधिक होने के चलते उसे निकालने में काफी समय लग गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। उसे रात में ही जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

ईराणी के प्रधान मोहन का कहना है कि संतोष के बर्फ में काफी देर तक पड़े रहने के कारण उसे ठंड लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। क्षेत्रीय पटवारी जयसिंह रावत का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

बारिश व बर्फबारी से किसानों की चेहरे खिल

पौड़ी में बारिश व बर्फबारी से बागवानी कर रहे किसानों की चेहरे खिल गए हैं। यह बारिश फल और सब्जी के लिए बेहतर मानी जा रही है। जिले में करीब 23 हजार किसान फल, सब्जी उत्पादन कर रहे हैं। डीएचओ डा. नरेंद्र कुमार का कहना है कि जिले में बारिश व बर्फबारी फलों के उत्पादन के लिए गुणकारी है।
 
इससे भू-जल स्तर बेहतर बनेगा, जो सिंचाई में उपयोगी साबित होगा। उद्यान विशेषज्ञ डा. सुदेश जुगरान ने बताया कि बारिश व बर्फबारी सेब, खुमानी, अखरोट, नाशपाती, पुलम, बादाम व कीवी की फसल को बहुत ही लाभदायक हैं।

सड़क बंद होने से दिक्कत 

देवाल में बर्फवारी के चार दिन बाद भी घेस-हिमनी-बलांण सड़क यातायात के लिए नहीं खुल पाई है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पैदल चलकर बाजार आ रहे हैं। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी ने कहा कि जल्दी ही जेसीबी मशीन भेजकर सड़क को खोल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *