बीजिंग : चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है और इसके संक्रमण के 37,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि शनिवार को इससे 89 और लोगों की जान चली गई और 2,656 नए मामले सामने आए। आयोग के अनुसार 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में इससे अब तक कुल 811 लोगों की जान जा चुकी है और 37,198 मामलों की पुष्टि हुई है। उसने बताया कि शनिवार को जिन 89 लोगों की जान गई उनमें से 81 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस वायरस के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं। इसके अलावा दो लोग हेनान में मारे गए। हेबेई, हेइलोंगजियांग, अनहुइ, शानदोंग, हुनान और गुआंग्शी झुआंग में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की एक खबर के अनुसार शनिवार को 600 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई, जिनमें से 324 हुबेई प्रांत के थे।
फ्रांस ने शनिवार को कहा कि देश में पांच ब्रिटिश नागरिकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। ये सभी एक ही स्की ‘शैले’ में ठहरे थे। देश की स्वास्थ्य मंत्री आग्नेस बुजयिन ने बताया कि फ्रांस में कोरोना वायरस के कुल 11 मामलों का पता चला है और अब निगाहें सिंगापुर से ब्रिटेन पहुंचे लोगों पर टिकी हैं जो फ्रांसीसी आल्प्स की पहाड़ियों में मोंट ब्लांक के पास कोंटामाइंस-मोंटजोई में ठहरे हैं। बुजयिन खुद एक डॉक्टर हैं। उन्होंने कहा, इन लोगों में वायरस के गंभीर संकेत नहीं दिखे हैं। मंत्री ने कहा कि पांच ब्रिटिश नागरिकों में विषाणु की पुष्टि के अलावा छह अन्य ब्रिटिश नागरिकों को भी निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी गत जनवरी में उसी शैले में ठहरे थे।
उधर जापान के तट पर एक क्रूज जहाज में कोरोना वायरस के तीन और ऐसे मरीज मिले हैं जिनमें नए तरह के इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जहाज पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है जबकि जहाज के यात्रियों को दो सप्ताह के लिए पृथक रखा गया है। जापान सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त 41 यात्रियों के इस विषाणु से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद यह हालिया पुष्टि हुई है। इस वायरस के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है जिनमें अधिकतर चीन से हैं।

