हरिद्वार: होली के दिन खौफनाक वारदात, ईंट से कुचलकर युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

हरिद्वार I हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में ईंट से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई। कनखल पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या की गई है। एसएसपी ने जल्द हत्याकांड के खुलासे के निर्देश दिए हैं। घटना नौ मार्च की बताई जा रही है। 

होली के दिन सुबह राजा गार्डन (जगजीतपुर) में झाड़ियों में एक युवक बेसुध पड़ा हुआ था। होली का दिन होने के कारण क्षेत्रवासियों ने समझा कि युवक नशे में धुत है। जब वह कई घंटों तक हिला ढुला नहीं तब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एसओ कनखल विकास भारद्वाज मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर शराब के खाली गिलास, पव्वे और खाने पीने का सामान मिला। पुलिस की पड़ताल में मृतक की पहचान दीपक (22) पुत्र हरीश निवासी विष्णु गार्डन कॉलोनी के रूप में हुई। 

घटनास्थल से खून से सनी एक ईंट भी पुलिस को बरामद हुई। माना जा रहा है कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सिर और मुंह पर घाव बने थे। 

दो साल पहले हुई थी शादी 

मृतक दक्ष मंदिर कैंपस में पूजा सामग्री बेचने वाली एक दुकान पर काम करता था। सीसीटीवी कैमरे में वह सोमवार की शाम सवा आठ बजे साइकिल से जाता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ अन्य युवक भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। उन्होंने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। 

युवक ने दो साल पहले तलाकशुदा महिला से शादी की थी और वह परिजन से अलग रहा था।  उस महिला से भी कनखल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। महिला के पहले पति से दो बच्चे हैं और युवक से एक बच्चा है। दंपती फिलहाल शिवपुरी में किराये पर रह रहा था। 

आशारानी हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा
विगत 13 फरवरी को कनखल के पहाड़ी बाजार में हुई आशारानी की हत्या का खुलासा भी अभी तक नहीं हो सका है। एक माह गुजरने के बाद भी पुलिस केवल हत्याकांड के जल्द खुलासे के दावे तक ही सिमटी हुई है। मैनुअल पुलिसिंग, सीसीटीवी कैमरे से लेकर इलेक्टानिक्स सर्विलांस तक मददगार साबित होते नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *