देहरादूनः होली के उल्लास के बीच झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात, बुरी अवस्था में था मासूम

सहसपुर I मंगलवार को सभी होली के उल्लास में थे। तभी गश्त के दौरान चीता पुलिस को सहसपुर के हाजा थाना क्षेत्र में बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी।
घटना शाम सात बजकर 15 मिनट की है। बच्चे की आवाज सुनकर चीता पुलिस के जवानों ढूंढ खोज की तो चोरखाला के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु नग्न अवस्था में पड़ा मिला।

उन्होंने कहीं से कपड़े की व्यवस्था की और शिशु को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) सहसपुर में भर्ती कराया। जहां नवजात को प्राथमिक चिकित्सा दी गई।
सुरक्षा की दृष्टि से नवजात दून अस्तपाल रेफर
नवजात शिशु की हालत में सुधार होने पर थाना पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की टीम को सूचना दी गई तथा बच्चे को सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सकों द्वारा दून अस्तपाल रेफर कर दिया गया।

सहसपुर पुलिस द्वारा बच्चे को एम्बुलेंस से दून अस्पताल भर्ती कराया गया। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर एएसपी/थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा अस्पताल जाकर जानकारी ली गई। 

चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की टीम भी दून अस्तपाल पहुंची तथा नवजात शिशु को अपनी देखरेख में लिया। पुलिस द्वारा चोरखाला सहसपुर क्षेत्र में लावारिस नवजात के परिजनों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *