COVID-19 का असर: दुनिया की 5 बड़ी कंपनियों के डूबे 46 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली. कोरोना के कहर ने दुनियाभर के अरबपतियों और उनकी कंपनियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. FAMGA नाम से पहचाने जाने वाली दुनिया की 5 सबसे बड़ी कंपनियों को कोरोना वायरस ने बड़ा घाटा हुआ है. इसमें फेसबुक, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और अमेजन शामिल हैं. YCharts की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जनवरी 2020 से लेकर 13 मार्च 2020 के बीच इन कंपनियों का मार्केट कैप 623.23 अरब डॉलर (करीब 46.09 लाख करोड़ रुपये) कम हुआ है.

एप्पल को सबसे अधिक नुकसान
3 मार्च को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. इन पांचों कंपनियों की कुल बाजार पूंजीकरण 5.26 ट्रिलियन डॉलर से घटकर 4.63 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. 30 जनवरी को विश्व की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल इंक का मार्केट कैप 1.417 ट्रिलियन डॉलर था जोकि अब 201 अरब डॉलर घटकर 1.216 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. बीते शुक्रवार तक इस कंपनी को सबसे बड़ नुकसान हुआ है.

फेसबुक के डूबे 118.88 अरब डॉलर
एप्पल के बाद सबसे अधिक गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet Inc.) के मार्केट कैप में गिरावट आई है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1.001 ट्रिलियन डॉलर से 161.7 अरब डॉलर घटकर 838.30 अरब डॉलर हो गया है. फेसबुक का मार्केट कैप 595.25 अरब डॉलर से घटकर 485.37 अरब डॉलर हो गया है. फेसबुक को इस आपदा से 111.88 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन की भी हालत पस्तदो अन्य कंपनियों, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल का मार्केट कैप क्रमश: 106 अरब डॉलर और 42.65 अरब डॉलर घटा है. शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 1.208 ट्रिलियन डॉलर और अमेजन का मार्केट कैप 888.9 अरब डॉलर हो गया है. COVID-19 की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को बड़ा धक्का लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *