(..मसूरी..,) देहरादून में कोरोना से पीड़ित की पुष्टि होने के बाद मसूरी पालिका हरकत में,,,,,,,,

मसूरी,16,मार्च, देहरादून में कोरोना वायरस का से पीड़ित  विदेश से ट्रेंनिग लेकर आयेआई एफ एस,अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उत्तखण्ड सरकार हरकत में आ गई है। एतिहात के तौर पर कल जिलाधिकारी देहरादून ने एक माह तक चलने वाले झंडे मेले को बंद कर मेला स्थल 1 घण्टे में खाली करवा फ़िया।31 मार्च तक राज्य के सभी सिनेमाघरों के साथ स्कूल कॉलेज शॉपिंग मॉल भीड़ वाली जगहों को बंद कर दिया है।

पहाड़ो की रानी मसूरी में भी नगरपालिका परिषद मसूरी ने  कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली ही इसी के चलते आज पालिका के स्वस्थ्य विभाग ने मसूरी मॉल रोड के साथ गली मौहल्लों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना शुरू कर दिया है।पालिका सेनेटरी इंस्पेक्टर वीरेंद्र बीस्ट ने बताया कि पालिका कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ साथ हर जगह  बिलीचिंग पॉवडर का हमेशा की अपेक्षा अतरिक्त छिड़काव करा रही है। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि देश दुनिया मे कोरोना की महामारी को देखते हुए पालिका  पूर्ण रूप से एतिहात बरत रही है।इसी के मद्देनजर पालिका कर्मचारियों में मास्क वितरित किये हैं सभी कर्मचारियों को सख्ती से मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है।मसूरी में जगह जगह कोरोना वायरस को लेकर पालिका स्वास्थ्य टीम जनजागरण के कार्यक्रम चला रहीहै। इसके साथ ही कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के लिए भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *