रुड़की । रुड़की में बुधवार देर रात महिला के घर के बाहर गालीगलौज और हवाई फायरिंग करने के आरोपी कांग्रेसी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजने की तैयारी कर रही है। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी कांग्रेसी नेता कमरुजमा का आरोप है कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला अपने घर में गलत काम करवाती है।
इससे उसके परिवार पर गलत असर पड़ रहा है। बुधवार रात करीब दस बजे वह महिला के घर के बाहर पहुंचा और गालीगलौज शुरू कर दी थी। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया था।
मोहल्ले में अफरा-तफरी मची
यही नहीं, आरोपी ने महिला के घर बाहर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दो बार हवाई फायरिंग भी कर दी थी, जिससे मोहल्ले के लोगों में अफरातफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई थी। साथ ही आरोपी की लाइसेंसी पिस्टल और दो कारतूस भी जब्त कर लिए थे।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जा रही है।
वर्ष 2007 में भी की थी हवाई फायरिंग
आरोपी कमरुजमा ने वर्ष 2007 में भी एक घर के बाहर हवाई फायरिंग की थी। उस दौरान भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही केस दर्ज कर लिया था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कमरुजमा का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।