नई दिल्ली 24,मार्च प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आज जनता से आव्हान किया कि जो जहाँ है वो वही रहे क्योंकि आज रात 12 बजे से 21 दिन तक देश मे लॉक डाउन रहेगा ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की क्रम तोड़ने के लिए 21 दिन संभलना बहुत जरूरी है तभी कोरोना की चेन टुटेगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर हम 21 दिन घर मे नही रहे तो देश 21 वर्ष पीछे चला जायेगा।दुनिया में मेडिकल में सबसे नम्बर एक माने जाने वाले देश अमरीका इटली भी कोरोना से हार मान गए है। तो हम कैसे करेंगे इस लिए 21 दिन घरों से बाहर ना निकले। जिससे कोरोना साइकिल को तोड़ सके।21 दिन तक कर्फ्यू ही माना जाए।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा किकर्फ्यू के दौरान लोगो की जरूरतों का सामान का रखा जायेगा पूरा ध्यान।

