लॉकडाउन के बावजूद SBI के 90% ATM एक्टिव, इस समय ATM से पैसे निकालते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली. कोरोना वायरस संकट के बीच देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बैंकिंग गतिविधियों में कमी देखने को मिली है. लेकिन उसके ग्राहकों की ओर से ऑनलाइन और डिजिटल लेनदेन सामान्य रहा. एसबीआई के खुदरा, भुगतान और डिजिटल बैंकिंग प्रमुख पी. के. गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन लेनदेन चल रहे हैं. लेकिन कुल मिलाकर बैंकिंग गतिविधियां गिरी हैं. उन्होंने कहा कि बंद के बीच बैंक राज्य और जिला प्रशासन के साथ मिलकर किन-किन शाखाओं को कितनी देर के लिए खोलना है, इस पर सहयोग कर रहे हैं.

गुप्ता ने न्यूज एजेंसी से कहा कि पिछले दो दिन में उसकी अधिकतर शाखाएं सीमित अवधि के लिए खुली रहीं. वहीं बैंक के करीब 90 प्रतिशत एटीएम भी चालू रहे. कुछ राज्यों में बैंक की शाखाएं सात से 10, कुछ में आठ से 11 और कुछ में 10 से दोपहर दो बजे तक खुली रहीं. बंद की अवधि में सरकार ने बैंकिंग सेवाओं को आवश्यक सेवा के तहत रखा है.

SBI की ATM को लेकर सेफ्टी टिप्स
बैंक के मुताबिक, अगर एटीएम के कमरे में कोई व्यक्ति मौजूद है और वह पहले से उसका इस्तेमाल कर रहा है, तो एटीएम में न जाएं.

इसके अलावा एटीएम में जाने से पहले सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इसका हमेशा इस्तेमाल करते रहना जरूरी है.

एटीएम रूम में अलग-अलग जगहों को छूने से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *