मैदानी स्कूलों की तुलना में कम सुविधाओं वाले पहाड़ के स्कूलों ने इस बार भी परचम लहराया है। अल्मोड़ा से जहां हाईस्कूल में छात्रा ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटर में भी छात्र ने श्रेष्ठता सूची में दूसरा स्थान पाया है। हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा परिणामों में बागेश्वर जिला अव्वल आया है। राज्य के शिक्षा मंत्री का पौड़ी जिला इस बार हाईस्कूल में अंतिम पायदान में फिसड्डी रहा तो इंटर में नवें स्थान पर पहुंच गया। पिछले साल हाईस्कूल में रुद्रप्रयाग व इंटर में अल्मोड़ा अव्वल आया था।
कुमाऊं का बागेश्वर जिला पहले स्थान पर
बात करें हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों की तो कुमाऊं का बागेश्वर जिला 95.42 प्रतिशत के साथ पहले, चंपावत 93.28 प्रतिशत के साथ दूसरे और अल्मोड़ा 93.16 प्रतिशत परिणाम के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। पिथौरागढ़ 93.12 प्रतिशत लाकर चौथे, उधमसिंह नगर 91.45 प्रतिशत में पांचवें नंबर पर रहा।
गढ़वाल मंडल का उत्तरकाशी जिला 90.81 प्रतिशत के साथ छठे, रुद्रप्रयाग 90.09 प्रतिशत के साथ सातवें, चमोली 89.90 प्रतिशत के साथ आठवें, हरिद्वार 87.71 प्रतिशत के साथ नवें और टिहरी जिला 87.65 प्रतिशत परिणाम के साथ दसवें नंबर पर है। नैनीताल जिला 86.61 प्रतिशत के साथ 11वें, देहरादून 85.76 प्रतिशत के साथ 12 वें और पौड़ी 85.42 प्रतिशत के साथ अंतिम पायदान पर रहा है। जबकि इंटर में बागेश्वर जिला 93.00 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, अल्मोड़ा 91.78 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, रुद्रप्रयाग 90.58 प्रतिशत में तीसरे स्थान पर है।
चंपावत 90.27 प्रतिशत के साथ चौथे, पिथौरागढ़ 90.09 प्रतिशत के साथ पांचवें, चमोली 86.91 प्रतिशत के साथ छठे, टिहरी 83.76 प्रतिशत के साथ सातवें, नैनीताल 83.45 प्रतिशत के साथ आठवें, पौड़ी 82.44 प्रतिशत के साथ नवें, उधमसिंहनगर 80.57 प्रतिशत के साथ दसवें नंबर पर है। देहरादून 79.96 प्रतिशत के साथ 11वें, हरिद्वार 76.13 में 12वें व उत्तरकाशी 79.02 के साथ अंतिम पायदान में रहा।
श्रेष्ठता सूची में कुमाऊं का दबदबा
श्रेष्ठता सूची में इस बार हाईस्कूल व इंटर में भी कुमाऊं ने ही बेहतर प्रदर्शन किया। कुमाऊं के सबसे ज्यादा बच्चे श्रेष्ठता सूची में जगह बना पाए। परीक्षा के परिणामों पर गौर करें तो हाईस्कूल में 217 परीक्षार्थियों ने श्रेष्ठता सूची में जगह बनाई है। जिसमें कु़माऊं मंडल के 119 एवं गढ़वाल मंडल के 98 विद्यार्थी हैं। इंटरमीडिएट की श्रेष्ठता सूची में 165 में से कुमाऊं मंडल के 98 व गढ़वाल मंडल के 67 बच्चे हैं।