लखनऊ जमात से देहरादून आ रहे 14 लोगों को पिरान कलियर और हरिद्वार में पकड़ा, सबको किया क्वारंटीन

हरिद्वार I लखनऊ जमात से देहरादून आ रहे 14 लोगों को हरिद्वार पुलिस ने पकड़कर क्वारंटीन कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ इनकी ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में जुट गया है।
आशंका जताई जा रही है कि यह लोग भी दिल्ली में मरगज में शामिल हुए होंगे। मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि देहरादून के कई लोग जमात में शामिल होकर लखनऊ से यहां पहुंचे हैं और ये देहरादून जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस सभी लोगों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पुल जटवाड़ा पुलिस पर पैदल जा रहे 14 लोगों को रोक लिया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी।
छत्तीसगढ़ और फिर वहां से लखनऊ होते हुए पहुंचे हरिद्वार
मंगलवार की रात को ही इनमें से सात लोगों को मंडी परिषद के एक हॉल और सात लोगों को पिरान कलियर स्थित राही गेस्ट हाउस ले जाया गया। इन सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह लोग झारखंड से छत्तीसगढ़ और फिर वहां से लखनऊ होते हुए हरिद्वार पहुंचे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि यह दिल्ली के मरकज से ही अन्य राज्यों की यात्रा पर गए थे, इस बारे में भी उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि सभी लोगों को विभाग की निगरानी में रखा गया है। सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
दिल्ली के मरकज में हरिद्वार से 11 और रानीखेत से शामिल हुए थे चार लोग
हरिद्वार जिले से दिल्ली के मरकज में 11 लोग शामिल हुए थे, इनमें से 10 भगवानपुर क्षेत्र से हैं, जो ग्राम डाडा जलालपुर के रहने वाले हैं।  और एक मंगलौर का रहने वाला है। इन सभी की लोकेशन फिलहाल दिल्ली ही बताई गई है। प्रशासन और भी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगा है।

वहीं रानीखेत से भी चार लोग गए थे, हालांकि चारों 16 मारवाह को लौट आये थे, पुलिस ने सभी का दोबारा मेडिकल कराकर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है, मेडिकल रिपोर्ट में सभी स्वस्थ बताये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *