Lok Sabha Election 2024 की डेट आ गई सामने, कांग्रेस करेगी उम्मीदवारों का एलान; पांच सीट के लिए इन 16 नामों पर चर्चा

उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस में मंथन अब अंतिम चरण पर है। प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बुधवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में पांचों सीटों पर दावेदारों और पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे में सम्मिलित नामों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में नामों की सूची को छंटनी के बाद 16 तक सीमित किया गया है। अब नौ मार्च के बाद होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी। कांग्रेस पर प्रदेश की पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा का दबाव बढ़ गया है। भाजपा अब तक तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी कर रही प्रत्याशियों पर मंथन
कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी इन दिनों प्रत्याशियों के चयन को लेकर माथापच्ची कर रही है। पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के सर्वे में जिन नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ने की दृष्टि से मजबूत माना गया है, उनमें से कई रुचि नहीं ले रहे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के लिए भी उनकी स्वाभाविक दावेदारी को नजरअंदाज करना संभव नहीं हो पा रहा है। बुधवार को नई दिल्ली में प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और समिति की सदस्य यशोमती ठाकुर उपस्थित रहे।

पांच सीट पर 26 नामों पर मंथन
बैठक में पांचों सीटों के लिए लगभग 26 नामों पर मंथन किया गया। दो घंटे तक विस्तृत चर्चा के बाद नामों का पैनल अब 16 तक सीमित किया गया है। अब प्रत्येक सीट पर औसतन तीन-तीन नाम का पैनल रह गया है। इससे पहले गत एक मार्च को ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कुल 42 नामों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कुल नाम 24-25 तक सीमित कर दिए गए थे।

नौ मार्च को होगी फाइनल बैठक
अब प्रत्याशियों के संबंध में अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होना है। समिति की बैठक नौ मार्च के बाद होगी। बैठक में प्रत्याशियों के चयन को स्वीकृति मिलेगी। इसके बाद शीघ्र ही पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।

सभी प्रमुख नेताओं के नाम पर मंथन: करन माहरा
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वर्ष 2019 में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों समेत पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं के नाम संभावित प्रत्याशियों की सूची में सम्मिलित हैं। इन पर मंथन चल रहा है। नौ मार्च के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के ही दिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी होगी। इसके बाद प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।

पांचों सीटें जीतने का है लक्ष्य: यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी ने लोकसभा क्षेत्रवार उम्मीदवारों के नामों पर व्यापक चर्चा की। संभावित प्रत्याशियों के संबंध में कांग्रेस नेतृत्व ने भी अपने स्तर से जानकारी जुटाई है। दो-तीन दिन में स्क्रीनिंग कमेटी केंद्रीय चुनाव समिति को पैनल भेजेगी। कांग्रेस पांचों सीटों पर जीतने के लक्ष्य को लेकर चल रही है।