हरिद्वार I हरिद्वार मंडी समिति ज्वालापुर में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। लोग एक दूसरे से मिलते हुए फल और सब्जियां खरीद रहे हैं। मंडी प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद भी सोशल डिस्टेंस को लागू करने में फेल साबित हो रहा है।
मंडी परिसर ज्वालापुर में सुबह से ही सब्जी और फल खरीदने वाले फुटकर विक्रेताओं और लोगों की भीड़ सैकड़ों में जमा होने लगती हैं। करीब दो से तीन घंटे में ही मंडी में फल और सब्जी खरीदने वालों की भीड़ हजारों में होकर निकल जाती है। ऐसे में यदि कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मंडी में आ जाता है तो यह महामारी पूरे शहर में फैलने के लिए जरा भी देर नहीं लेगी।
मंडी प्रशासन की तमाम अपील और सख्ती के बावजूद भी लोग डिस्टेंस में रहकर सब्जी और फल खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं। मंडी प्रशासन द्वारा मंडी के गेटों पर आने जाने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की जा रही है, इसके साथ ही एक जगह-जगह इकट्ठे हो रहे लोगों को भी समझा बुझाकर सोशल डिस्टेंस में रहने का आग्रह किया जा रहा है। बावजूद इसके लोग सोशल डिस्टेंस में रहने को तैयार नहीं है।
मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि लोगों से सख्ती के साथ सोशल डिस्टेंस में रहकर फल और सब्जी खरीदने की अपील की जा रही हैं, लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं।
आमजन भी मंडी में पहुंच कर दो-चार किलो सब्जियां और फल खरीद रहे हैं। जो एक बड़ी समस्या बनी हुई है। मंडी सचिव ने बताया कि यदि लोग सोशल डिस्टेंस के लिए समझाने बुझाने पर भी तैयार नहीं हुए तो पुलिस बल का सहयोग लिया जाएगा
आमजन भी मंडी में पहुंच कर दो-चार किलो सब्जियां और फल खरीद रहे हैं। जो एक बड़ी समस्या बनी हुई है। मंडी सचिव ने बताया कि यदि लोग सोशल डिस्टेंस के लिए समझाने बुझाने पर भी तैयार नहीं हुए तो पुलिस बल का सहयोग लिया जाएगा

