देहरादून I आज एम्स ऋषिकेश की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में देहरादून के 24 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने दी है। उन्होंने बताया कि दूसरी रिपोर्ट शाम को आएगी। उत्तराखंड में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीं लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस न आने से उत्तराखंड सरकार ने राहत की सांस ली है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 35 है।

