लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद में मुंबई के स्टेशन पर उमड़ा मजदूरों का सैलाब, लाठीचार्ज

मुंबई: लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है और वे घर वापस भेजे जाने की मांग कर रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए उन्हें उनके गांव तक भेजा जाए. वे घर जाने की इजाजत मांग रहे हैं. बांद्रा वेस्ट के स्टेशन के सामने जामा मस्जिद के पास लोग खड़े हो गए हैं. इसमें ज्यादातर यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूर हैं. हालांकि, बाद में स्थानीय नेताओं और पुलिस हस्तक्षेप के बाद वे वहां से चले गए. पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

बता दें कि बांद्रा को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में यहां लोगों का जुटना चिंताजनक है. पूरे देश में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 2337 मामले हैं. अकेले मुंबई में ये आंकड़ा 1500 से अधिक है.

इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. सरकार लोगों को खाना दे रही है लेकिन ये लोग वापस अपने घर भेजे जाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जिम्मेदारी से नहीं भाग रही है. हम लोगों को समझाएंगे. उन्होंने कहा कि मुंबई में 20-40 लाख मजदूर काम करते हैं. उनके पास अलग-अलग जगह से तरह-तरह के बरगलाने वाले मैसेज आते है लेकिन हम उन्हें कहीं जाने नहीं देंगे. इससे पहले भी हमने किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी थी.

इस तरह से भीड़ जुटने के बाद महाराष्ट्र की सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की जानकारी जुटाने में पुलिस नाकामयाब क्यों हो गई?

सवाल ये भी है कि आखिर लोगों के सामने क्या मजबूरी हुई कि वो इतनी बड़ी संख्या में एक जगह इकट्ठा हो गए, क्या सरकार और प्रशासन इनके लिए भोजन का प्रबंध करने में नाकामयाब रही है? सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *