देहरादून। लॉकडाउन के चलते आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे वृद्ध व दिव्यांग पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। समाज कल्याण विभाग इस नए वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही किश्त का एडवांस भुगतान करने जा रहा है।
अगले दो या तीन दिन बाद से लाभार्थियों के बैंक खाते में पेंशन आनी शुरू हो जाएगी। जिले में इससे 74 हजार वृद्ध व दिव्यांग पेंशनर लाभान्वित होंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने इसकी जानकारी दी।
25 हजार पेंशनरों को 500 रुपये अतिरिक्त मदद
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम) में शामिल वृद्ध, दिव्यांग पेंशनरों को आर्थिक मदद के रूप में 1000 रूपये अतिरिक्त देने की भी घोषणा की थी। इसके तहत 500 रूपये पहली किश्त के रूप में अप्रैल-जून की तिमाही किश्त में ही भेजे जा रहे हैं।
जबकि, शेष 500 रूपये दूसरी किश्त में बाद भेजे जाएंगे। इससे जिले के करीब 25 हजार वृद्ध-दिव्यांग पेंशनर लाभान्वित होंगे। यह भी साफ किया कि शेष राज्य सरकार की पेंशन योजना के लाभार्थियों को यह लाभ नहीं मिलेगा।

