‘कोरोना’ के खिलाफ लड़ाई में भारत ने उठाया ये बढ़ा कदम, WHO ने भी की तारीफ

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत में पोलियो के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाली टीम का भी इस्तेमाल किया जाएगा, भारत की इस पहल को WHO ने भी सराहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा हर्षवर्धन ने विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में कारोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने का श्रेय भारत सरकार के समन्वित साझा प्रयासों को देते हुये पोलियो और चेचक उन्मूलन की तर्ज पर कारोना उन्मूलन में भी कामयाबी मिलने का विश्वास जताया है। 

भारत के स्वास्थ्य मंत्री ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सीनियरअधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक कर भारत में कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए किए गए उपायों से अवगत कराते हुये कहा, ‘हम सब मिलकर पोलियो और चेचक के उन्मूलन की तरह कोरोना के संक्रमण को भी समाप्त करेंगे।’ 

WHO प्रमुख टेडरोस अदानोम गेब्रेयसस ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस अहम कदम उठाने के लिए भारत की तारीफ की है और उम्मीद जताई है कि भारत और पूरी दुनिया इस संकट से जल्दी ही उबर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *