देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। मिलिट्री हॉस्पिटल के एक डॉक्टर, भगतसिंह कॉलोनी के बच्चे समेत एक अन्य शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो चुकी हैं। हालांकि, दो जमातियों समेत नौ लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तराखंड में दो दिन की राहत के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। देहरादून में एक डॉक्टर और बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि नैनीताल जिले के रामनगर में भी 30 साल केे जमाती में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे परेशानियां और बढ़ गई हैं। देहरादून में अबतक कोरोना संक्रमण के बीस मामले सामने आ चुके हैं।
इससे पहले गुरुवार को सभी 186 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अबतक एक दिन में जांचे गए सैंपलों की यह संख्या सबसे रही। वहीं, राज्यभर में 62424 लोगों को होम क्वारंटाइन और 1898 संस्थागत क्वारंटाइन हैं। बुधवार की तुलना में नौ हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। पहले यह संख्या 53000 थी।
बता दें कि इस समय पूरे देश भर में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। इस लिहाज से उत्तराखंड में अभी धीमी गति से टेस्टिंग हो रही है। अभी तक केवल ऋषिकेश एम्स और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में ही टेस्टिंग हो पा रही है, जबकि जल्द दून अस्पताल समेत आइआइपी में टेस्टिंग की तैयारी चल रही है। इस लिहाज से गुरुवार को बढ़ी हुई सैंपल जांच की संख्या कम से कम भविष्य की तैयारियों को लेकर एक उम्मीद तो बंधा ही रही है।

