नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक कुल 71 कंटेनमेंट जोन की पहचान की गई है. कुछ लोग इन इलाकों में आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं और घरों से बाहर निकल रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि शुक्रवार को 2274 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 67 के रिपोर्ट कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में कोरोना के मामले नीचे गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और गिरेगा.

