कोरोना पर आमने-सामने केंद्र-बंगाल, गृह मंत्रालय का आरोप- नहीं किया सहयोग

नई दिल्ली I कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और बंगाल सरकार में ठनती नजर आ रही है. गृह मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों (ICMTs) के साथ पश्चिम बंगाल में प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है. टीम को राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को पत्र लिखकर कहा कि मंत्रालय के ध्यान में लाया गया है कि कोलकाता और जलपाईगुड़ी में इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन की ओर से जरूरी सहयोग नहीं किया गया. इन टीमों को क्षेत्रों का दौरा करने, स्वास्थ्यकर्मियों से मिलने और जमीनी स्तर को जानने से रोका गया.

एक्ट का उल्लंघनः MHA
पत्र में कहा गया कि यह केंद्र सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 का उल्लंघन है और साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना करने जैसा है.

हालांकि गृह मंत्रालय ने यह जरूर कहा कि राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में इंटर-मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों (ICMTs) के साथ सहयोग किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *