देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच तीन जिलों को रे़ड जोन में रखा गया है। इनमें देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल शामिल हैं। अभी तक इन तीन जिलों में ही कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यही वजह है कि यहां संक्रमण की रोकथाम के लिए जांच में तेजी के भी निर्देश दे दिए गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि रेड जोन से किस तरह आपका जिला ग्रीन जोन में बदल सकता है।
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस संकट के दौर से गुजर रही है। देश में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है, जिसने सरकार के साथ ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। बात उत्तराखंड राज्य की करें तो यहां भी कोरोना सक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। अबतक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 46 मामले सामने आ चुके हैं।
सबसे ज्यादा मामले आने के चलते पहले देहरादून को रेड जोन में शामिल किया गया था, लेकिन फिर कुछ दिनों बाद हरिद्वार और नैनीताल में भी कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए इन्हें भी रेड जोन में शामिल कर दिया गया। इनमें सबसे ज्यादा 24 मामले देहरादून, नैनीताल में नौ और हरिद्वार में सात मामले सामने आए हैं।
हरिद्वार में सभी केस एक्टिव
इन रेड जोन के संक्रमित मरीजों में से कई ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। बात देहरादून की करें तो यहां 11 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। वहीं, नैनीताल में दो लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि हरिद्वार जिले में अभी सभी केस एक्टिव हैं।
रेड जोन में संक्रमित मरीजों का ग्राफ
देहरादून——24
नैनीताल——09
हरिद्वार——07

