नैनीताल: नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र स्यात इलाके में पिता-पुत्र ने मिलकर भतीजी को जहर पिला दिया। युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में युवती की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। हत्या के सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद से दहशत का माहौल बना है।
पट्टी स्यात के फतेहपुर में लक्ष्मी दत्त पुत्र परामानंद ने अपने सगे छोटे भाई समेत उसके परिवार पर बेटी की हत्या करने का अरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उनहोंने आरोप लगाया कि 16 अप्रैल को आपसी विवाद में उसके छोटे भाई शिवदत्त, पत्नी मुन्नी और बेटे बंशीधर ने उसकी 22 वर्षीय बेटी भावना को जहर पिला दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे हल्द्वानी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गए, जहां उपचार के दौरान 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने लक्ष्मीदत्त की तहरीर पर शिवदत्त, उसकी पत्नी मुन्नी देवी व बेटे बंशीधर के खिलाफ धारा-302, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।
शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सनवाल, राजस्व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश आर्या व अनुसेवक गोधन सिंह ने आरोपित पिता-पुत्र को कोटाबाग से गिरफ्तार कर लिया। शाम को उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट जयश्री राणा की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से छह मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।