इस मौके पर ग्राम पंचायत चामासारी के प्रधान नरेंद्र मेलवाल ने अपने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ प्रधान मंत्री के संबोधन को सुना। इस अवसर पर प्रधान नरेंद्र मेलवाल ने बताया कि जिस तरह से पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना से जंग लड़ रहा है।उसी को आगे बढ़ाते हुए।मेने अपनी ग्राम पंचायत में दो बार सेनिटाइजर का काम करवाया है।साथ ही पूरी चामासारी ग्राम पंचायत में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर घर जा कर मास्क का वितरण कर ग्राम वासियों को कोरोना के बचाव के प्रति जागरूक किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो ग्राम चामासारी के प्रधान की जिम्मेदारी के साथ सरोना न्याय पंचायत के अध्यक्ष भी है।जिसको देखते हुए उन्होंने पूरी सरोना न्याय पंचायत के प्रधानों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर अपनी ग्राम पंचायतों में जागरुकता अभियान चलाए जिससे कि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।
उस मौके पर उपप्रधान गीता रावत, वार्ड सदस्य अजय रमोला, गजीरा देवी,कुसुम मेलवाल, सुभाष रमोला,संदीप, मोहन, आशीष, आदि शामिल रहे।
मसूरी, सरोना न्याय पंचायत के अध्यक्ष नरेंद्र मेलवाल ने पंचायती राज दिवस पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुन कोरोना से बचाव के लिए जनजागरण का संकल्प लिया,,,,,,,,
मसूरी,24,अप्रैल देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न ग्राम पंचायतों को संबोधित किया।