अब WhatsApp के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स एक साथ कर पाएंगे आठ लोगों से बात, बस करें ये काम

नई दिल्ली। WhatsApp पर अब एक साथ आठ लोग ग्रुप कॉल कर सकते हैं. लंबे समय से WhatsApp इस फीचर पर काम कर रहा था. इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड या अपडेट करने की जरूरत है.

WhatsApp के अलावा हाउसपार्टी, गूगल डुओ, हैंगआउट या मीट और जूम जैसे ऐप पर बड़े ग्रुप कॉल संभव हैं. बता दें कि अभी तक WhatsApp पर सिर्फ चार लोग ही एक साथ वीडियो कॉल में भाग ले सकते थे. WhatsApp को अपडेट करने के बाद अब सभी यूजर्स इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.

हाल ही WhatsApp ने अपने  बीटा यूजर्स के लिए ये फीचर निकाला था. अब अगर आप WhatsApp पर वीडियो कॉल कर रहे हैं तो एक साथ आठ लोगों को जोड़कर वॉयस या वीडियो कॉल दोनों कर पाएंगे.

ऐसे करें ग्रुप वीडियो कॉल

  • सबसे पहले कॉल के ऑप्शन पर जाएं.
  • उसके बाद किसी व्यक्ति को कॉल करें.
  • कॉल उठाने के बाद आपको ऊपर की ओर एड या प्लस का साइन दिखाई देगा.
  • यहां पर आप कॉल के दौरान और भी लोगों को एड कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *