केंद्र से अरविंद केजरीवाल की अपील- कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी दिल्ली खोल दीजिए

नई दिल्ली I देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, गुजरात के बाद दिल्ली सबसे अधिक संक्रमण का शिकार है. दिल्ली के सभी 11 जिले रेड जोन में हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर हैरानी जताई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से बातचीत कर रहा हूं कि बाकी दिल्ली को खोल दीजिए, दिल्ली खुलने के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल कंटेनमेंट जोन को बंद किया जाना चाहिए. आज दिल्ली में 97 कंटेनमेंट जोन हैं. आप 200 कंटेनमेंट जोन कर दीजिए, 250 कर दीजिए, लेकिन बाकी दिल्ली को तो खोल दीजिए. बाकी अर्थव्यवस्था को खोल दीजिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि केंद्र ने सिर्फ दिल्ली से भेदभाव किया है. आज सभी मेट्रो शहर रेड जोन में हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के सारे बड़े-बड़े शहर रेड जोन में हैं. हमने केंद्र सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है. इस समय राजनीति से उपर उठकर पूरे देश को एक टीम की तरह कोरोना का सामना करना है. जिलेवार जोन बनाने पर मेरा मतभेद है. एक जिले में अगर 15 से अधिक केस हैं तो वह रेड जोन में है. अगर मान लीजिए कि एक जिले में 50 गांव हैं. एक गांव में 40 केस आ गए तो पूरा जिला रेड जोन में शामिल हो जाएगा.

कापसहेड़ा की घटना का जिक्र करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज एक बिल्डिंग में 41 केस निकले हैं. उस बिल्डिंग को सील कीजिए न. उस बिल्डिंग के चलते पूरे जिले को सील करने का फैसला गलत है. केंद्र का यह निर्णय सही नहीं है, जिसको और सोच विचार करने की जरूरत है.

दिल्ली में 37 सौ से अधिक मामले

दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को ही दिल्ली के कापसहेड़ा में एक ही मकान में रहने वाले 41 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक राज्य में 3 हजार 738 केस की पुष्टि हो चुकी है. इसमें 61 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1167 लोग ठीक हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *