मसूरी गोलीकांड के शहीदों की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में सौ यूनिट रक्त एकत्र।

मसूरी। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की याद में बार्लोगंज के वार्ड नंबर 2 स्थित सनातन धर्म मंदिर सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
रक्तदान शिविर के संयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एमपीजी कालेज प्रिंस ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए छह आंदोलनकारियों बलवीर सिंह, धनपत सिंह, मदन मोहन मंगाई, राय सिंह बंगारी, बेलमती चौहान, हंसा धनाई की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर आइएमए ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें बार्लोगंज सहित मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों से आकर रक्तदान कर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। उन्होंने कहा कि मसूरी गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता क्योंकि उनके द्वारा दिए गये एक यूनिट खून से किसी एक की जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर प्रिंस पंवारा, शिवम, विशाल, प्रवीन, आकाश, पायल, अर्जुन आर्य, आकाश, सचिन, विकास, आशु, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *