मसूरी। नगर पालिकाध्यक्ष परिषद के अनुज गुप्ता के तत्वाधान में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शहर व आस पास के क्षेत्रों के एक हजार से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ले.ज. व महानिदेशक भारतीय स्पेस एसोसिएशन अनिल भटट, पूर्व विधायक व उत्तराखंड क्रिक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता एंव सभासदों ने दीप प्रज्वलित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मसूरी के हिंदी व अंग्रेजी इंटर स्कूल, डिग्री कालेज, जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको सहित आंगनवाड़ी व मसूरी के आस पास के क्षेत्र के एक हजार से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व लेज, अनिल भटट ने कहा कि शिक्षक से बडा नेशनल बिल्डर कोई नहीं है, महान कवि कवीर ने भी कहा कि गोविंद व गुरू में गुरू ही सम्मान का हकदार है। उन्होंने कहा कि गुरूओं को सम्मानित करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर बनाता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद गत दो वर्षों से पूरे शहर के शिक्षकों को सम्मानित करने का पावन कार्य कर रही है। उन्होंन चंद्रयान पर कहा कि विश्व में भारत पहला देश है जिसने साउथ पोल में लैड किया है और अब सूर्य के रहस्य को जानने के लिए स्पेस में आदित्य एल वन को भेजा है। उन्होंने कहा कि भारत आने वाले समय में विश्व गुरू बनेगा। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मसूरी शिक्षा का केंद्र है और इसका नाता शिक्षा के गहरा रहा है व यहां से पढे छा़त्र आज पूरे विश्व में उच्च पदों पर देश का नाम रौशन कर रहे हैं। मसूरी में शिक्षकों को सम्मानित करते हुए नगर पालिका परिषद को गर्व हो रहा है। उन्होंने कहाकि आज भारत चद्रयान पर पहुचा जिसमें शिक्षकों का योगदान रहा है। पहले पालिका ने कभी इस तरह का कार्यक्रम नही किया गया ऐसे मे शिक्षकों का सम्मान करना गर्व की बात है उनके आशीर्वाद से शहर में अनेक अच्छे कार्य हो रहे है इस मौके पर सभी शिक्षकों को नमन करते हुए धन्यवाद प्रकट करता हूं।
इस मौके पर पालिका सभासद आरती अग्रवाल, जसबीर कौर, सरिता पंवार, जसोदा शर्मा, मनीषा खरोला, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सुरेश थपलियाल, सहित बड़ी संख्या में अतिथि एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
