हरिद्वार: कई दिनों से घरों में आ रहा था गंदा पानी, पाइप लाइन साफ की तो निकले पक्षी के पंख और हड्डियां

हरिद्वार I हरिद्वार में चौक बाजार कनखल में कई दिन से आ रहे दूषित पानी को साफ करने के लिए पाइप लाइन साफ की गई तो उसमें कबूतर के पंख और हड्डियां निकली। यह देख मोहल्ले के लोगों के होड़ उड़ गए। पाइप लाइन साफ होने के बाद पानी तो साफ आ गया, लेकिन लोग अब भी पानी पीने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

इस समय हर कोई कोरोना को लेकर दहशत में हैं। इसके बावजूद प्रशासनिक अमला लोगों के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा मामला कनखल में देखने को मिला। चौक बाजार कनखल के पास रहने वाले लव कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके घर के आसपास ज्ञान लोक कॉलोनी में स्थित ओवरहेड टैंक से पेयजल की आपूर्ति होती है।

यहां कई दिन तक सैकड़ों परिवार दूषित पानी ही पीते रहे थे। बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद नलों से पानी आना बहुत कम हो गया। सोमवार को पानी आना बंद हुआ तो लोगों ने मजबूरन प्राइवेट पलम्बर बुलाकर पाइपलाइन खुलवाई। पाइप लाइन की हालत देख लोग भौचक्के रह गए।

पाइपलाइन में कबूतर के पंख और हड्डियां फंसी हुई थी। उनका कहना है कि लाइन साफ होने के बाद पानी तो आना शुरू हो गया है, लेकिन लोग इस आशंका से डरे हुए हैं कि ओवरहेड टैंक में और न जाने कौन-कौन से जानवर फंसे हो सकते हैं। क्षेत्रवासी संजय गुप्ता, संजय अत्री, अजय गुप्ता आदि ने नियमित रूप से ओवरहैड टैंक और पानी की लाइनों की सफाई कराने की मांग उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *