मसूरी : कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को याद किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया इस दौरान वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को सूचना क्रांति का नायक बताया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने भारत को कंप्यूटर का ज्ञान देने में अग्रणी भूमिका निभाई और आज भारत सूचना क्रांति के क्षेत्र में विश्व में अपना अलग स्थान रखता है उन्होंने कहा कि उस दौरान कंप्यूटर का विरोध भी किया गया लेकिन आज कंप्यूटर हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है और इसका श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को जाता है।
